प्रस्तुत विडियो फ़िल्म में कोई भी सत्संगी और जिज्ञासु पूज्य दादाजी महाराज के बारे में सचिप्त जानकारी पा सकता है। यह वृत्तचित्र उनके ७५ वें जन्मोत्सव पर अमृत कलश शीर्षक से जारी किया गया था। इस वृत्तचित्र में दादाजी महाराज के जनम के ७५ वें समारोह तक की गतिविधियों और घटनाओं को शामिल किया गया है। इस ब्लॉग पर इस विडियो जारी करने का उद्देश्य पवित्र जीवन झलकियों को आम जनमानस में विधमान खोजी, दर्दी और साचै रस्ते के तलबगार लोगों की प्यास बुझाने की कोशिश मात्र है।
मंगलवार, 12 अगस्त 2008
पूज्य दादाजी महाराज
भारत में राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन पीपल मण्डी आगरा में मत के वर्तमान आचार्य और पंचम संत सतगुरु परम पूज्य दादाजी महाराज (प्रोफ्फेसर अगम प्रसाद माथुर, पूर्व कुलपति आ.वि.वि।) हैं। उनके दैनिक प्रवचनों को सुनने के लिए हजारों लोग रोजाना आगरा पहुच रहे हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से अब पूरी दुनिया उनका दीदार कर सकेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)